कृष्ण जन्माष्टमी
*कृष्ण जन्माष्टमी*
सच बतलाना कान्हा
तै था तेरा आना,
तो फिर क्यों
संताप लिखा,
मैया देवकी की कोख में?
तू तो नारायण था न?
फिर नर बलि क्यों
चाही,जन्म लेने से
पहले?
अर्धनारीश्वर का
रुप कर धारण,
नारी को अपनी शक्ति
बताया तूने,
पर..... अपने बदले
नारी को ही
क्रूर कंस की भेंट चढ़ाया,
धर्म की रक्षार्थ
तेरा आना तै था,
फिर अधर्म का प्रपंच
क्यों रचाया तूने?
तू तो मर्यादा पुरुषोत्तम
का ही था न अवतरण,
फिर सारी मर्यादाओं
को क्यों लंघवाया तूने?
तेरे हाथों की
लकीरों में तो राधेरानी
का नाम लिखा था,
जन्मजन्मांतर का तेरा
राधे संग साथ
लिखा था,
फिर सुभद्रा, रुक्मणी,
सत्यभामा से
क्यों ब्याह रचाया तूने?
रिश्तों को भी
किया तार-तार,
शील भंग घर की
इज्ज्त का करवाया,
धर्म की रक्षा का देकर
ज्ञान,
गुरु-शिष्य ही नहीं,
बुजुर्गों पर भी
बच्चों से प्रहार करवाया,
क्रूरता की सीमा तो
बाल अभिमन्यु पर लंघवाई,
सात-सात योद्धाओं
के हाथों उसकी
जान गंवाईं।
सच बतलाना कान्हा
युद्ध अनिवार्य था,
तो क्यों पाण्डवों को
तेरह वर्षों का
वनवास कटवाया?
फिर विनित बन
हस्तिनापुर में शांति दूत
बनकर क्यों
सर झुकाया?
सच बतलाना कान्हा
जानता था न
कर्ण अर्जुन से ज्यादा
शक्तिशाली था,
अस्वस्थामा के रहते
पाण्डवों का
जीतना मुश्किल है,
बिन शिखण्डी के
कर्ण को मारना भी
मुश्किल है,
कितनी कूटनीतिक
चालों से
तूने पाण्डवों को जितवाया,
पर आखरी सवाल..
जानता था न
युद्ध की विभिषिका तू?
बचेगा न कोई अपना
बस रोती-बिलखती
कुंती और
सरे मैदान लगेगा
लाशों का अंबार,
फिर भी तूने सत्य है
युद्ध का होना कहकर
महाभारत रचवाया।
जानती हूँ
सभी प्रश्नों के उत्तर
हर तर्कज्ञानी
दे देगा,
जैसे अर्जुन की
दुविधा पर तूने अपना
दिव्य-दर्शन देकर,
गीता का उपदेश सुनाकर
युद्ध के लिए उकसाया था।
डा.नीलम
(मेरे सवालों से किसी की आस्था पर चोट लग सकती है,अतः क्षमा चाहती हूँ,मैं नहीं रोक पाती अपने को ऐसे सवाल करने से।)
Swati chourasia
08-Sep-2023 03:06 PM
आदरणीया सुभद्रा कृष्ण की बहन है पत्नी नहीं और शिखंडी को सामने रख कर भीष्म पितामह को मारा गया था। मुझे आपके विचार से आपत्ति नहीं है क्योंकि ये सब आपकी अपनी सोच है पर एक बार ग्रंथो को अच्छे से पढ़िए आपको आपके प्रश्नो का उत्तर मिल जाएगा। अन्यथा न ले 🙏
Reply
Varsha_Upadhyay
06-Sep-2023 08:42 PM
Nice 👌
Reply
Gunjan Kamal
06-Sep-2023 02:46 PM
👌👏
Reply